बिहारशरीफ : कई सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के सदस्यों ने शहर में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही मांगों को लेकर नगर निगम का घेराव भी किया. सभी वेंडर्स ने अपनी दुकानों को बंद रखकर स्थानीय बाजार समिति से जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों को लेकर नगर निगम पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया.
सदस्यों ने कहा कि दुकानदारों को परिचय पत्र दी जाये. वेंडर जोन बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों पर बसाया जाये. लोगों ने मांग किया कि शहरी आवास योजना का लाभ भी वेंडरों को भी दिया जाय. शहर के सोहसराय में रैन बसेरा बनाया जाये. जुलूस का नेतृत्व महासचिव पाल बिहारी लाल, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जिला सचिव किशोर साव, रीना देवी, छोटे प्रसाद, रामप्रीत प्रसाद, अजय कुमार, भूषण पासवान, उमेश राम, बबीता देवी, मकसूदन शर्मा, शंभु प्रसाद, मनोज यादव आदि मौजूद थे. सदस्यों ने मिलकर सिटी मैनेजर को मांग पत्रों का ज्ञापन भी सौंपा.