शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद आज एसपी समक्ष आ पहुंचा. इस दौरान पत्नी ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर नाबालिग पुत्री के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया.
जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के इस घटना में 38 वर्षीय सोनी देवी ने बताया कि उसका विवाह उमेश पासवान से वर्ष 1991 में हुआ था. इसके बाद वर्ष 2007 से पति द्वारा अक्सर प्रताड़ित किया जाता रहा. पति उमेश पासवान दूसरे राज्य में नौकरी करता है. जब पति गांव आता था तो अपने पत्नी को अप्राकृतिक यौनाचार के लिए दबाव बनाता था. लेकिन पत्नी हर बार बात को टालती रही. इसी दरम्यान पति ने पहले उसके साथ पिटाई कर दी.
इस घटना के बाद पीड़ीता ने पुत्रियों के साथ एसपी राजेंद्र कुमार भील से गुहार लगायी है. एसपी के आदेश के बाद पीड़ित महिला को महिला थानाध्यक्ष को सौंप दिया गया. महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व पीड़िता ने महिला थाना में प्रताड़ना का मामला भी पति के विरुद्ध दर्ज करवाया था. फिलहाल मामला न्यायलय में चल रहा है. फिलहाल अभी पति-पत्नी को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है. पीड़िता के पति उमेश पासवान ने एसपी से मिलकर बताया कि उसकी पत्नी चरित्रहीन है. पति ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.