14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़े, बच्चे व नौजवानों ने किया जंजीर मातम

शिया समुदाय के लोगों ने मनाया चेहलुम अरियरी (शेखपुरा) : शेखपुरा-आढा मार्ग पर स्थित नवाब नगरी के नाम से प्रसिद्ध हुसैनाबाद गांव में शिया समुदाय को मनाने वाले लोगों ने इमाम हुसैन के द्वारा के कर्बला के मैदान में दी गयी शहादत की याद में चेहलुम मनाया. इससे इससे पूर्व मुंशी मोहम्मद जान के स्थानीय […]

शिया समुदाय के लोगों ने मनाया चेहलुम

अरियरी (शेखपुरा) : शेखपुरा-आढा मार्ग पर स्थित नवाब नगरी के नाम से प्रसिद्ध हुसैनाबाद गांव में शिया समुदाय को मनाने वाले लोगों ने इमाम हुसैन के द्वारा के कर्बला के मैदान में दी गयी शहादत की याद में चेहलुम मनाया. इससे इससे पूर्व मुंशी मोहम्मद जान के स्थानीय मान इमामबाड़ा से आलम निकाल जुलूस के रूप में बच्चे बूढ़े नौजवानों ने वहां जाते हुए खाली पैर चलकर जगह-जगह जंजीर मातम कर इमाम हुसैन की शहादत का गम मनाया. इस मौके हाय हुसैन की चित्कार से आसपास के सारा इलाका गूंज मान हो उठा. जिसका साक्षी जुलूस के मौके पर पहुंचे हजारों हजार हिंदू मुसलिम, पुरुष महिलाएं हुए.
स्थानीय लोगों के अनुसार चेहलुम के मौके पर मुंबई दिल्ली बनारस सहित तमाम जगहों से लोगों खासकर शिया समुदाय के लोग पहुंचे इस कार्यक्रम के मौके पर मजलिसे पढ़ने के लिए लखनऊ का बनारस बनारस से मौलाना पहुंचे. जो अलग-अलग मौके पर अपनी तकरीर एसे लोगों को आज से 14सौ वर्ष पूर्व कर्बला के मैदान में घटित घटना को तरोताजा कर पूरे माहौल को गमगीन बना दिया. इस बीच शिया समुदाय के लोगों ने मुंशी मोहम्मद जान के इमामबाड़े से आलम को निकाल दिया मस्जिद ले गए तत्पश्चात देर रात्रि को आलम को पहला कार्यक्रम का समापन किया. इस कार्यक्रम के मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित अंचला पदाधिकारी अनुज कुमार व थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जगह-जगह पर डटा हुआ था .अंगारे मातम के मौके पर मौजूद हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगे झंडे लहराते हुए एक तरफ देशभक्ति नारा लगाया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें