19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों के विकास बगैर प्रदेश की तरक्की असंभव

हिलसा (नालंदा) : गांवों का विकास किये बगैर देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है. विधान सभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किये गये वादे के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील है. करायपरशुराय प्रखंड […]

हिलसा (नालंदा) : गांवों का विकास किये बगैर देश व प्रदेश का विकास संभव नहीं है. विधान सभा चुनाव के दौरान जनता के साथ किये गये वादे के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील है. करायपरशुराय प्रखंड के असियापर गांव के पास करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित पुल का उद्घाटन करते हुए हिलसा के विधायक अत्री मुन्नी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने उक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के महागंठबंधन की सरकार खासकर गांवों के विकास के लिए वचनबद्ध है. गांवों की बुनियादी सुविधाएं सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल के क्षेत्र काफी उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं. एक वर्षों के शासन काल के दौरान किये गये विकास कार्यों का लाभ जनता तक पहुंचना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि असियापर पुल तथा 71.48 लाख की लागत से निर्मित खोखना पुल करायपरशुराय प्रखंड के विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.

इस प्रकार बेरमा गांव के पास पुल तथा मेढ़मा के पास तटबंध की स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है. शीघ्र ही इन दोनों योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हिलसा विधान सभा क्षेत्र के कुल चार प्रखंड में करायपरशुराय प्रखंड सबसे पिछड़ा एवं उपेक्षित था. इधर एक वर्षों के दौरान इस प्रखंड में सड़क पुल तथा पुलिस का जाल बिछ चुका है. सभी गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है. गांवों में गली, नाली, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के तौर पर दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के दौरान सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद विधायक ने 62.28 लाख की लागत से वाजिदपुर सड़क तथा 71.48 लाख की लागत से खोखना पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अगम सिंह, मुखिया मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, भरत शर्मा, आशुतोष यादव, नवल यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, जिला पार्षद पुरुषोत्तम जैन, संजय यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें