14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवपुरी गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार

अरियरी (शेखपरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत देवपुरी गांव मैं पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट की स्थिति के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मचा है. इस स्थिति को लेकर कई बार सूचना देने के बाद भी अधिकारियों को लिखित आवेदन का इंतजार है. गांव में प्रोडक्ट ट्रीटमेंट प्लांट की मिनी जलापूर्ति योजना […]

अरियरी (शेखपरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत देवपुरी गांव मैं पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट की स्थिति के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मचा है. इस स्थिति को लेकर कई बार सूचना देने के बाद भी अधिकारियों को लिखित आवेदन का इंतजार है. गांव में प्रोडक्ट ट्रीटमेंट प्लांट की मिनी जलापूर्ति योजना के तहत लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.

जिले में सात निश्चय के तहत घर-घर नल का सपना दिखा रहे सरकारी मुलाजिम की हकिकतों का सामना कर रहे देवरी गांव के ग्रामीणों मैं काफी आक्रोश है. इस बाबत पंचायत के उपमुखिया महेश्वरी देवी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को पंप हाउस में हुई तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी थी. इस मामले को समाचार पत्र में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों को अपनी योजना की स्थिति का कोई जानकारी नहीं है. उप मुखिया ने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर जलापूर्ति को चालू नहीं किया गया तो पानी की सुविधा से वंचित ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.

क्या है स्थिति :
देवपुरी गांव में स्थित सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति केंद्र का फिल्टर धंसने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी. ग्रामीणों को कुआं, चापाकल से दूषित पानी पीना पड़ रहा है. जिससे कई ग्रामीणों को दर्द की शिकायत भी होने लगी है. इस मौके पर, स्थानीय पंच-विनोद चौरसिया, ग्रामीण दामोदर महतो, सुबोध कुमार, शंभु महतो, देवेंद्र प्रसाद, रामदेव महतो, जोगेंद्र महतो सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उक्त पेयजल आपूर्ति अगर जल्द नहीं चालू किया गया तो हम ग्रामीण रोड जाम करने को विवश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें