अरियरी (शेखपरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र के सनैया पंचायत अंतर्गत देवपुरी गांव मैं पिछले 15 दिनों से पेयजल संकट की स्थिति के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मचा है. इस स्थिति को लेकर कई बार सूचना देने के बाद भी अधिकारियों को लिखित आवेदन का इंतजार है. गांव में प्रोडक्ट ट्रीटमेंट प्लांट की मिनी जलापूर्ति योजना के तहत लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है.
जिले में सात निश्चय के तहत घर-घर नल का सपना दिखा रहे सरकारी मुलाजिम की हकिकतों का सामना कर रहे देवरी गांव के ग्रामीणों मैं काफी आक्रोश है. इस बाबत पंचायत के उपमुखिया महेश्वरी देवी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को पंप हाउस में हुई तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी थी. इस मामले को समाचार पत्र में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों को अपनी योजना की स्थिति का कोई जानकारी नहीं है. उप मुखिया ने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर जलापूर्ति को चालू नहीं किया गया तो पानी की सुविधा से वंचित ग्रामीण आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.