शेखपुरा : जिला राजद जिलाध्यक्ष साधु शरण सिंह ने कहा कि बिहार के विकास में महागंठबंधन की सरकार सकारात्मक और रचनात्मक कार्यों को अंजाम दे रही है. विकास के इस दौर में जनता के हितों को देखते महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी रचनात्मक सोच के साथ सहयोग करना होगा. शेखोपुर सराय प्रखंड के नीमी महाविद्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के किसी भी समस्या का समाधान करने में सक्षम है.
कार्यकर्ताओं के समस्याओं के निदान हेतु कार्य करेंगे. वैसे सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज रिपोर्ट कार्ड देना था पर रिपोर्ट कार्ड नहीं देकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. समीक्षात्मक बैठक में मुख्य रुप से मुख्यमंत्री के सात निश्चय के सफलता पर बात किया गया. वैसे नेताओं ने यह भी कहा कि अगर आपके आसपास किसी तरह का समस्या है तो उन समस्याओं को लिस्टिंग करके जिला कार्यकारणी के सामने प्रस्तुत करें. जिसको बाद में राज्य कार्यकारिणी के पास भेजा जाएगा. जि आगामी बैठक को देखते हुए उसकी तैयारी एवं सरकार के विकास को जन जन तक पहुंचाने का काम इन कार्यकर्ताओं को करने को कहा.