शेखपुरा : जिले के चेवाड़ा और अरियरी प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ यानी खुले से शौच मुक्त बनाने के अभियान में तेजी आ गयी है. जिलाधिकारी सहित अन्य आलाधिकारी रविवार को इस क्षेत्र के सभी पंचायतों में पहुंच कर शौचालय निर्माण के लिए तैयार किये जा रहे पीट की खुदाई करवाई. अधिकारियों का दल ने पहले […]
शेखपुरा : जिले के चेवाड़ा और अरियरी प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ यानी खुले से शौच मुक्त बनाने के अभियान में तेजी आ गयी है. जिलाधिकारी सहित अन्य आलाधिकारी रविवार को इस क्षेत्र के सभी पंचायतों में पहुंच कर शौचालय निर्माण के लिए तैयार किये जा रहे पीट की खुदाई करवाई. अधिकारियों का दल ने पहले से तैयार शौचालय निर्माण के पीट को भी देखा तथा उस संबंध में मौके पर लोगों को शौचालय निर्माण तथा शौचालय के प्रयोग को लेकर प्रोत्साहित करने का काम भी किया.
सभी घरों को शौचालय से आच्छादित करने का यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान के तहत किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरियरी प्रखंड के 10 तथा चेवाड़ा प्रखंड के 06 पंचायतों के लिए अलग-अलग आलाधिकारियों का टीम बनाया गया है. टीम में प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ-साथ अभियंता भी शामिल किये गये थे.
चेवाड़ा प्रखंड का चेवाड़ा पंचायत इस साल के शुरू में ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये जा रहे इस कार्य में 33.5 फीट का पीट बनाया जाता है. शौचालय निर्माण कर लेने के बाद लोगों को प्रोत्साहन के तहत 12 हजार रुपया भी दिया जाता है.
अधिकारियों के दल का क्षेत्र में निरीक्षण व जांच से लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा था. जिलाधिकारी स्वयं अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह के कोइंदा गांव में उपस्थित थे.
इस अवसर पर लोगों ने शौचालय निर्माण में आने वाली बाधाओं तथा समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया तथा अधिकारियों ने गंदगी तथा बीमारी से दूर रहने के लिए हर हाल में घरों में शौचालय बनाने की अपील की तथा उस संबंध में सरकार द्वारा ले जाने वाली राशि की भी जानकारी दी. स्वच्छ भारत के निर्माण में भी आम ग्रामीणों को योगदान देने की अपील की गयी.