पांच दिवसीय महोत्सव का पूर्णिमा को होगा समापन
Advertisement
मानवीय मूल्यों के लिए रामकथा जरूरी: व्यास
पांच दिवसीय महोत्सव का पूर्णिमा को होगा समापन बरबीघा : वर्तमान सामाजिक और पारिवारिक परिदृश्य में शर्मसार होती दिख रही मानवीयता, ह्रास होते मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना रामकथा के श्रवण एवं अनुकरण से ही संभव है. संत भानुशंकर व्यास जी ने सामस विष्णुधाम महोत्सव के तीसरे दिन प्रवचन के दौरान उमड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच […]
बरबीघा : वर्तमान सामाजिक और पारिवारिक परिदृश्य में शर्मसार होती दिख रही मानवीयता, ह्रास होते मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना रामकथा के श्रवण एवं अनुकरण से ही संभव है. संत भानुशंकर व्यास जी ने सामस विष्णुधाम महोत्सव के तीसरे दिन प्रवचन के दौरान उमड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच कही. भानुशंकर जी ने कहा कि मानवता को जीवित रख कर संसार और समाज की रक्षा की जा सकती है. उन्होंने विष्णु के दशावतारों में भगवान राम और भगवान कृष्ण के के अवतारों की विशद चर्चा करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं से उनके जीवन आदर्शों का अनुगमन करने की सलाह भी दी.
जारी महोत्सव में श्रद्धालुओं की उमड़ती तायदाद के कारण देवोत्थान मेला में भी आकर्षण बढ़ गया है. पर्यटकों द्वारा मेले में झूले आदि का आनंद लिया जा रहा है. आयोजक एवं धार्मिक न्यास परिषद् के जिन्ना अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार को समापन समारोह के पूर्व प्रांतीय स्तर के दर्जन भर चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मेला परिवार में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गठिया, वाता, मधुमेह, लकवा, हार्ट के अलावा मौसमी और पुराने रोगों का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा.
दबंगों ने रजिस्ट्री के बाद भू-मालिक को किया अगवा
परिजनों ने मौत की आशंका पर क्रियाकर्म किया शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement