हादसा. एक ही गांव के घायलों की संख्या ज्यादा होने से शोक
Advertisement
दर्जनों यात्रियों की बचायी जान
हादसा. एक ही गांव के घायलों की संख्या ज्यादा होने से शोक नहर में पलटी बस. खलील-मलीलचक के निकट नहर में पलट गयी बस बरबीघा : गुरुवार को बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव से प्रत्येक दिन बिहारशरीफ के लिए प्रात: 05:20 बजे खुलने वाली यात्री बस के खलील-मलीलचक के निकट टाटा ईंट चिमनी के पास […]
नहर में पलटी बस.
खलील-मलीलचक के निकट नहर में पलट गयी बस
बरबीघा : गुरुवार को बरबीघा थाना अंतर्गत बेलाव गांव से प्रत्येक दिन बिहारशरीफ के लिए प्रात: 05:20 बजे खुलने वाली यात्री बस के खलील-मलीलचक के निकट टाटा ईंट चिमनी के पास नहर में पलटने से जहां एक युवती और एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही 33 यात्रियों के जख्मी के समाचार से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गयी. बेलाव से महज पांच-छह किमी की दूरी पर घटी इस घटना की सूचना मिलते ही जहां आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े वहीं पास के ईंट-चिमनी के दर्जनों मजदूरों ने भी पलटी बस में फंसे यात्रियों की जान बचाने में लग गये.
इधर किसी व्यक्ति के द्वारा प्रशासन को सूचित किये जाने के बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल एवं अधिकारी, चिकित्सा विभाग की ओर से चार एंबुलेंस तथा बीडीओ डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सीओ मनीष कुमार के साथ दो क्रेन भी आधा घंटे पर पहुंच गये. प्रशासन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त एवं पानी में डूबे बस में फंसे दर्जनों यात्रियों की जान बचाने में काफी हद तक कामयाबी तो मिली, लेकिन बेलाव गांव निवासी मनोगी दास की 45 वर्षीया पत्नी लालपरी देवी तथा उसी गांव के निवासी बिहारी मालाकार की 17 वर्षीया बेटी तथा 11वीं वर्ग की छात्रा निशा कुमारी को नहीं बचाया जा सका.
परंतु प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग चार दर्जन लोगों की जान बचायी गयी. जिला प्रशासन द्वारा घटना स्थल पर भेजे गये एसडीएम सुबोध कुमार तथा एसडीपीओ अमित शरण द्वारा गंभीर रूप से पीडि़तों को मौके पर उपलब्ध एंबुलेंस द्वारा 33 जख्मी महिला एवं पुरुष यात्रियों को स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
पूर्व सूचना के कारण मुस्तैद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आत्मानंद प्रसाद, आयुष चिकित्सक डॉ. प्रियदर्शी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नूर फातिमा एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि आरती कुमारी, गौतम कुमार, प्रीति कुमारी को हेड इंजरी तथा घुटने की हड्डी फ्रैक्चर के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
सुविधा के अभाव में निजी क्लिनिक बना सहारा :
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य डॉ. अर्जुन प्रसाद ने बताया कि परिजनों द्वारा रेफरल अस्पताल की व्यवस्था एवं मची अफरातफरी के कारण घटना स्थल के ही निकट गांव दयानकचक के एक निजी क्लिनिक एवं बरबीघा के दो अन्य निजी क्लिनिकों में भी भरती कराया गया है. जिसकी कुल संख्या आधे दर्जन से अधिक है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आत्मानंद प्रसाद द्वारा अस्पताल में भरती किये गये 27 पीडि़तों का नाम बताते हुए अन्य क्लिनिकों में भरती गराये गये जख्मी यात्रियों को अस्पताल लाने का अनुरोध करता देखा गया. वे बार-बार उन्हें भी पर्याप्त सुविधा देने का आश्वासन देते दिखे. इधर गंभीर अवस्था में रेफर किये गये तीन पीडि़तों को जीवन-मौत से जूझती स्थिति में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया.
इधर ड्राइवर के फरार हो जाने पर क्रेन के सहारे गाड़ी को निकाल कर प्रशासन द्वारा कब्जे में ले लिया गया.
घायलों की सूची :
मनोगी दास, महेंद्र दास, किशन सिंह, शिवम कुमारी, ममता कुमारी, अंशु देवी, सुमन कुमारी, किरानी प्रसाद, राजाराम, बारिश कुमार, गौतम कुमार, प्रीति कुमारी, रामजी यादव, विनेश्वर यादव, आशा देवी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, विक्की कुमार, रामविलास राम, शंकर राम, संजय रजक, पुष्पा देवी, सत्यम कुमार, राजेंद्र मोची, दीपक कुमार, सत्येंद्र प्रसाद, सूरज कुमार, अनामिका कुमारी, निधि कुमारी, रामू यादव, शिवन महतो, किशन कुमार, राजेंद्र दास.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement