Advertisement
घरों में घुस रहा नाले का पानी
मियां पोखर की मापी को लेकर नगर परिषद ने लिखा दर्जनों पत्र, पर नहीं हो सकी नापी शेखपुरा : नगर परिषद वार्ड संख्या दो कि हालत शायद किसी गांव की भी नहीं होगी. लोग जिला मुख्यालय में भी रहने की मानों सजा काट रहे हैं. मियां पोखर के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में बसी घनी […]
मियां पोखर की मापी को लेकर नगर परिषद ने लिखा दर्जनों पत्र, पर नहीं हो सकी नापी
शेखपुरा : नगर परिषद वार्ड संख्या दो कि हालत शायद किसी गांव की भी नहीं होगी. लोग जिला मुख्यालय में भी रहने की मानों सजा काट रहे हैं. मियां पोखर के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में बसी घनी आबादी में दर्जन भर ऐसे मकान हैं, जहां आने जाने का रास्ता नाले के पानी से भरा रहता है.
बारिश के दिनों में तो नाले का पानी घरों में घुस जाता है. यह स्थिति पिछले दो सालों से है. कई बार इस अवस्था की ओर नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया. नगर प्रशासन इस स्थिति के लिए अंचल प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.
इस मामले में मियां पोखर के रास्ते पानी के निकास पर स्थानीय अतिक्रमणकारियों के द्वारा मिट्टी भर दिया गया है. इसकी मापी के लिए सीओ को दर्जनों पत्र लिखा गया है, लेकिन आज तक मानी नहीं हो सकी. ऐसे में पानी निकास की व्यवस्था पूरी तरह अवरुद्ध हो गयी है. लोग नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं. गली हो या घर आंगन नाली की पानी से एक नजारे में तब्दील हो गया है.
हो रही लोगों को परेशानी : पिछले दो सालों से नारकीय अवस्था को जूझ रहे न्यू कॉलनी और जमालपुर के इस घनी आबादी के समक्ष बारिश के मौसम में समस्या और भी जटिल हो जाती है.
नारकीय अवस्था के कारण लोग कई तरह के बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. बारिश के मौसम में इस टोले के कमलेश प्रसाद, लालो महतो, जगदीश महतो, राजेंद्र प्रसाद, जया ठाकुर, मदन ठाकुर, अभिमन्यु प्रसाद के घरों और गलियों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न गयी है. लोगों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर प्रशासन ने दो साल तक कागजी घोड़ा दौड़ाने का काम किया है. यहीं कारण है कि जल निकास की व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मियां पोखर के निकास को अवरुद्ध करने की शिकायत पर तत्काल रोक लगायी गयी थी. इसके बाद मापी की कार्रवाई के लिए सीओ को अमीन बहाल करने के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी. जलजमाव का जायजा लेकर वैकल्पिक कार्रवाई की जायेगी.
सुनील कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement