Advertisement
जवान की मौत की जांच हो : सम्राट
परिजनों से मिले राजद नेता विजय सम्राट शेखपुरा : गुजरात के जामनगर ओखा में गन के रिपेयरिंग के दौरान मिस फायरिंग में तटरक्षक कैलाश यादव की मौत की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में परिजनों से मिलाने आये राजद नेता विजय सम्राट ने कहा कि यह साधारण मिस फायरिंग में मौत […]
परिजनों से मिले राजद नेता विजय सम्राट
शेखपुरा : गुजरात के जामनगर ओखा में गन के रिपेयरिंग के दौरान मिस फायरिंग में तटरक्षक कैलाश यादव की मौत की घटना ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में परिजनों से मिलाने आये राजद नेता विजय सम्राट ने कहा कि यह साधारण मिस फायरिंग में मौत की घटना नहीं है.
बल्कि इसमें घटना में मौत की नींद सो चुके कैलाश को लेकर अधिकारी कोई बड़ा वारदात पर परदा डालने की कोशिश कर रहे हैं. तटरक्षा के सैन्य अधिकारियों के इस खेल ने कैलाश की विधवा और उसके दो बच्चों के भविष्य को संकटों के दो राहे पर ला खड़ा किया है, लेकिन इसके लिए राजद चुप नहीं बैठेगी. जब सेना का मॉक ड्रील चल रहा था. गन में गोली फंस गयी थी. उसे रिपेयर करने का काम किया जा रहा था.
तब उस फायरिंग जोन में सुरक्षा की अनदेखी कैसे हो गयी. यही घटना अगर हुई तब अधिकारियों ने तीन घंटे तक परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी. मृतक के शव को भेजे जाने को लेकर आखिर इतना हाय तौबा क्यों किया गया. इन सारे सवालों को लेकर बिहार के इस शहीद बेटे की मौत और विधवा को न्याय के लिए बिहार सरकार का ध्यानाकृष्ण किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो इस न्याय के लिए राजद आंदोलन कड़ी कर शेखपुरा के बेटे की शहादत के आगे गुजरात सरकार को मजबूर किया जायेगा. इस मौके पर मृतक जवान के बड़े भाई सीताराम यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement