20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यकों ने लगाया प्याऊ

शेखपुरा : जिले के अल्पसंख्यक भाइयों ने मां दुर्गा के भक्तों के सैलाव के बीच प्याऊ लगाकर हजारों लोगों की प्यास बुझाक कर कायम किया है. सामाजिक गतिविधियों में दिलचस्पी दिखाने वाले अल्पसंख्यक विकास मंच के बैनर तले प्याऊ के जरिये लोगों में सांप्रदायिक एकता और भाइचारे का संदश दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि […]

शेखपुरा : जिले के अल्पसंख्यक भाइयों ने मां दुर्गा के भक्तों के सैलाव के बीच प्याऊ लगाकर हजारों लोगों की प्यास बुझाक कर कायम किया है. सामाजिक गतिविधियों में दिलचस्पी दिखाने वाले अल्पसंख्यक विकास मंच के बैनर तले प्याऊ के जरिये लोगों में सांप्रदायिक एकता और भाइचारे का संदश दिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेता विजय यादव, जिला परिषद अजय कुमार ने भी इस प्याऊ से लोगों को शुद्ध व शीतल जलपान कराया.
इस मौके पर विकास मंच के मो. सब्बीर अली, मो. वहाब, इफर इमाम, विनोद विश्वकर्मा, शाहीन, तौहीद खान, आविद हुसैन, सोनु कुमार, जुनैद खान समेत अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी. शहर के गिरिहिण्डा चौक स्थित बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में संचालित प्याऊ को लेकर मंच के अधिकारियों ने कहा कि समाज के अंदर चाहे कोई भी मजहब हो उसका वजूद इंसानियत से ही है. दशहरा के मौके पर शेखपुरा छात्र संगठन के नेता राजीव कुमार, गुड्डू कुमार के साथ अन्य युवाओं ने कटरा चौक पर प्याऊ का संचालन कर लोगों को प्यास बुझाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel