चेवाड़ा : गुजरात के जामनगर जिले में नेवी में कार्यरत केपी यादव जिनकी मौत गोली लगने के कारण शुक्रवार को हो गयी थी. रविवार की रात्रि के लगभग नौ बजे वह पंचतत्व में विलीन हो गये. चेवाड़ा के रमैनिया शमशान घाअ पर इनका अंतिम संस्कार किया गया. पांच वर्षीय पुत्र शुभम ने पिता को मुखाग्नि दिया. इस दौरान उपस्थित सभी के आंखों से आंसू बहते रहे.
जिस उम्र में पिता की अंगुली पकड़ कर चलने और खेलने की जगह पिता की संस्कार करने की जिम्मेवारी देख लोग बिलख-बिलख कर रोने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन और परिजनों के अलावे हजारों की संख्या में गांव के लोगों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. रात के अंधेरे में भी लोगों ने चेवाड़ा के लाल के अंतिम दर्शन के लिए उतावले रहे.