स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा
Advertisement
शेखपुरा में मिला डेंगू का नया मरीज,इलाज शुरू
स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा शेखपुरा : जिले के अमानतपुर गांव का रहने वाला बुखार से पीडि़त होकर झारखंड के टाटा से आया था. सदर अस्पताल में इसका इलाज शुरू किया गया है. डेंगू के नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. जिले में डेंगू के समय खासकर बरसात के मौसम […]
शेखपुरा : जिले के अमानतपुर गांव का रहने वाला बुखार से पीडि़त होकर झारखंड के टाटा से आया था. सदर अस्पताल में इसका इलाज शुरू किया गया है. डेंगू के नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. जिले में डेंगू के समय खासकर बरसात के मौसम में डीडीटी का छिड़काव नहीं करने के कारण डेंगू का कहर जिले में देखे जाने का आरोप लगाया जा रहा है. सदर अस्पताल में अभी पांच डेंगू मरीज इलाजरत है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह ने बताया कि पूरे मौसम में अभी तक बुखार से पीडि़त 45 मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जिसमें से पांच में डेंगू का लक्षण पाया गया और उन सभी का इलाज यहां किया जा रहा है.
उन्होंने लोगों को इस बीमारी से भयभीत नहीं होने की सलाह दी है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल में इस बीमारी के इलाज का पूरा इंतजाम है. लोगों को मच्छर काटने से बचने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि डेंगू की रोक थाम के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है. इधर नगर परिषद द्वारा फोगिंग भी कराई जा रही है. इधर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल द्वारा बाहर से दवा मंगाने का आरोप लगा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement