कार्रवाई. विदेशी शराब की खेप के साथ तीन आरोपित धराये
Advertisement
पुलिस सर्विलांस पर था ललन
कार्रवाई. विदेशी शराब की खेप के साथ तीन आरोपित धराये शेखपुरा : सूबे में शराबबंदी के नये कानून लागू होने के चार दिन बाद ही शेखपुरा के अवगिल गांव में 16 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने गांव के पूरब एक उच्च विद्यालय कैंपस से पिकअप […]
शेखपुरा : सूबे में शराबबंदी के नये कानून लागू होने के चार दिन बाद ही शेखपुरा के अवगिल गांव में 16 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने गांव के पूरब एक उच्च विद्यालय कैंपस से पिकअप भान पर लदी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया.
इस मौके पर मुख्य आरोपी ललन कुमार के साथ चालक समेत तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लंबे समय से आरोपी ललन कुमार झारखंड से शराब की खेप मंगा रहा था. इसकी गहन छानबीन के बाद आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था. इसी के आधार पर पुलिस को बुधवार के दिन विदेशी शराब का खेप आने की सूचना थी. इसी सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जिले के पांच थाने की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत आरोपियों को धर दबोचा
सेल इन पंजाब का था आरएस ब्रांड :
शेखपुरा के हवगिल गांव में बरामद विदेशी शराब सेल इन पंजाब का आरएस ब्रांड का था. पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी को लेकर 10 कार्टून फुल यानी 120 बोतल एवं 06 कार्टून अद्धा यानी 144 बोतल शराब बरामद किया गया, जबकि बरामद वाहन का मालिक नालंदा के अस्थावां गांव का है. छापेमारी में बरामदगी को लेकर यह बड़ढ़ सावाल यह है कि पंजाब में बिकने वाली शराब झारखंड के रास्ते आखिरकार शेखपुरा कैसे पहुंच गया.
डीएम से की शिकायत
चंडी. ग्राम विकास शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने कचलपुर गांव में शराब बिक्री की शिकायत की इस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को छापेमारी करने को कहा. ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष के यहां शराब का कारोबार चल रहा है. यहां चुलाई हुई तथा विदेशी शराब,स्पिरिट आदि बेचे जाने की बात आयी. याद दिला दें कि पहले भी उत्पाद विभाग के टीम ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब बरामद किया था. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के ससुर को नामजद किया था.
बरामद शराब का कार्टून.
शराब माफिया के सरगना की तलाश
अवगिल में विदेशी शराब की बरामदगी के साथ-साथ एक गिरोह का भी खुलासा है. शराब के इस काले कारोबार में मुख्य-मुख्य सरगना बरबीघा का बबलू है. जो पुलिस छापेमारी के पूर्व ही भूमिगत हो गया, जबकि दूसरा आरोपी बरबीघा के डेलहवा गांव निवासी कन्हैया कुमार, नवादा के वारिसलीगंज निवासी राकेश कुमार एवं अवगिल गांव निवासी ललन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement