14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में सीसीटीवी से होगी निगरानी गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

शेखपुरा : दशहरा मेला पर सीसीटीवी से नजर रखा जायेगा. भीड़-भाग में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, अशांति फैलाने आदि पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुरुष और महिला पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा पूजा समिति को सुरक्षा के अन्य उपयों के अलावा अग्निशामक, बाल्टी में बालू आदि […]

शेखपुरा : दशहरा मेला पर सीसीटीवी से नजर रखा जायेगा. भीड़-भाग में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, अशांति फैलाने आदि पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में भी पुरुष और महिला पुलिस जवान मुस्तैद रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी दुर्गा पूजा समिति को सुरक्षा के अन्य उपयों के अलावा अग्निशामक, बाल्टी में बालू आदि रखना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

जिला प्रशासन ने दशहरा ड्यूटी पर लगाये गये दंडाधिकारियों को ड्यूटी संभालते ही इन सब सुरक्षा के उपायों की जानकारी ले लेने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी और एसपी संयुक्त रूप से दशहरा के दौरान ड्यूटी पर लगाये जाने वाले दंडाधिकारियेां को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन में एसडीओ, एसडीपीओ सहित सभी दंडाधिकारी मौजूद थे. दंडाधिकारियों को आठ अक्टूबर को मां दुर्गा का पट खुलते ही निर्धारित स्थान पर ड्यूटी में लग जाने को कहा गया है. जिलाधिकारी व एसपी के संयुक्त आदेश से पूरे जिले को तीन जोन बरबीघा, शेखपुरा और अरियरी में बांटा गया है. रिजर्व दंडाधिकारी सहित सभी चिन्हित स्थानों पर 112 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.

सभी चिन्हित स्थानों पर 112 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. सभी दंडाधिकारी पट खुलने से विसर्जन तक सुरक्षा बलों के साथ सक्रिय रहेंगे. इन सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी व एसपी ने कहा कि छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए उसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा वरीय पदाधिकारी को देने को कहा है.

ड्यूटी स्थान को कभी भी खाली छोड़ कर अन्यत्र नहीं जाने की भी हिदायत दी गयी है. अति आवश्यक कार्य से कहीं जाने पर दूसरे अधिकारी को उस स्थान पर बैठा देने को कहा गया है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि दंडाधिकारियों के संबोधन में उन्हें हर वह काम करने को कहा गया है, जिससे लोग शांतिपूर्वक उल्लास के साथ पर्व मनायें. दशहरा का पर्व हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. इसे लोग उल्लास के साथ सपरिवार मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें