शेखपुरा से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
आरोपी ललन का मोबाइल लंबे समय से था पुलिस सर्विलांस पर
शेखपुरा :बिहार में शराबबंदीकानया कानून लागू होने के चार दिन बाद ही शेखपुरा के अवगिलगांव में 16 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में शेखपुरा पुलिस ने गांव के पूरब एक उच्च विद्यालयकैंपस से पिकअपवैन पर लदी शराब को पुलिस नेजब्त कर लिया. इसदौरान मुख्य आरोपी ललन कुमार एवं चालक समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टॉउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लंबे समय से आरोपी ललन कुमार झारखंड से शराब की खेप मंगा रहा था. इसकी गहन छानबीन के बाद आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर रखागया था. इसी के आधार पर पुलिस को बुधवार के दिन विदेशी शराब का बड़ा खेप आने की सूचना थी. इसी सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जिले के पांच थाने की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के तहत आरोपियों को धर दबोचा.