35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमाओं का विसर्जन 12 तक करें

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर तक सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर लेने का निर्देश दिया है तथा 13 अक्तूबर को मुहर्रम का ताजिया जुलूस का आयोजन कर उसी दिन देर शाम तक समाप्त कर लेने का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी व एसपी बुधवार को संयुक्त रूप से दशहरा तथा मुहर्रम को […]

शेखपुरा : जिला प्रशासन ने 12 अक्तूबर तक सभी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर लेने का निर्देश दिया है तथा 13 अक्तूबर को मुहर्रम का ताजिया जुलूस का आयोजन कर उसी दिन देर शाम तक समाप्त कर लेने का भी निर्देश दिया है. जिलाधिकारी व एसपी बुधवार को संयुक्त रूप से दशहरा तथा मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति को संबोधित कर रहे थे.

इस विशेष शांति समिति की बैठक में शेखपुरा व बरबीघा नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति की बैठक में शेखपुरा व बरबीघा नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी व ताजिया पहलाम आयोजित करने वाले समिति के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष,बीडीओ आदि मौजूद थे. इस बैठक में दशहरा और मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाये जाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसमें यह निर्णय लिया गया कि विजयादशमी के दिन 11 अक्टूबर से प्रतिमा विसर्जन का काम शुरू कर 12 अक्तूबर के देर रात तक उसे संपन्न कर लिया जाय.

हालांकि कई पूजा समिति वालों ने इतने कम समय में प्रतिमा विसर्जन में असमर्थता जतायी, परंतु मुहर्रम के चलते इन सभी को हर हाल में 12 अक्तूबर तक प्रतिमा का विसर्जन कर लेने की अपील की गयी तथा इस कार्य में प्रशासन के पूरे सहयोग प्रदान करने की जानकारी भी दी गयी तथा दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के बाद मुहर्रम का ताजिया पहलाम का आयोजन परंपरागत रूप से किया जा सके. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के पूर्व सभी थाना स्तर पर भी शांति समिति का आयोजन किया जा चुका है.

पहले हुए शांति समिति की बैठक में मुहर्रम के दिन 12 अक्तूबर को पहलाम आयोजित करना था, परंतु अब नये बेठक में नई बात सामने आयी है. मुहर्रम के अवसर पर पहलाम तथा जुलूस का आयोजन करने वालों को 13 अक्टूबर को यह आयोजन करने के लिए मना लिया गया है. जिला प्रशासन ने दशहरा और मुहर्रम को लेकर इस बार सुरक्षा के कुछ ज्यादा ही इंतजाम कर रखा है. शांति समिति की बैठक में बताया गया कि जिला में इन त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या आशंका का इतिहास नहीं रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें