शेखपुरा : छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना में आरोपित व हम पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र साव को लेकर सोमवार के दिन भी मामला सुर्खियों में रहा. इस मामले में आरोपित से जुड़े एक मामले ये भी सामने आये हैं कि आरोपित का आलीशान मकान एक रिहायसी इलाके में रहते हुए भी किरायेदार का मोहताज रहता था.
जो किरायेदार इनके मकान में आते, आने के कुछ दिन बाद मकान खाली करने की जल्दी में रहते थे. इस दौरान कोई भी किरायेदार या किराया या अन्य कोई विवाद आज तक सामने नहीं आया, लेकिन इनकी हरकतों से किरायेदार परेशान रहते थे. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले चार-पांच सालों में किरायेदारों का आना-जाना लगा रहने के कारण आरोपित पहले भी काफी चर्चा में रहते थे.