मुहिम. महिलाओं पर है स्वच्छता की जिम्मेवारी: श्रवन कुमार
Advertisement
हर घर हो शौचालय को करें साकार
मुहिम. महिलाओं पर है स्वच्छता की जिम्मेवारी: श्रवन कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री,डीएम ,विधायक सोनी व अन्य . खुले में शौचमुक्त अभियान के तहत ग्रामीण विकास मंत्री ने किया जागरूक शेखपुरा : नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा की बिहार में विकास और बदलाव में महिलाओं की भागीदारी अहम है.सरकार […]
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मंत्री,डीएम ,विधायक सोनी व अन्य .
खुले में शौचमुक्त अभियान के तहत ग्रामीण विकास मंत्री ने किया जागरूक
शेखपुरा : नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा की बिहार में विकास और बदलाव में महिलाओं की भागीदारी अहम है.सरकार योजनाएं चलती है लेकिन उसे व्यवहार और आकार देने में महिलाए पुरुषों से आगे निकल रही है.सूबे में हर घर शौचालय को साकार करने में भी महिलाओं को आगे आना होगा .मंत्री ने चेवाड़ा उच्च विद्यालय में आयोजित खुले शौच मुक्त अभियान का एक दिवसीय उन्मुखी कार्यक्रम के दौरान कहा की शौचालय हर घर के मान और मर्यादा का सवाल है.
इसे व्यवहार परिवर्तन से ही साकार किया जा सकता है ना कि योजना बनाने और चलाने से. मंत्री ने कहा की आज स्वच्छता के अभाव में आबादी के पच्चीस प्रतिशत लोग बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. बिहार के बाहरी अस्पतालों में भी पच्चीस प्रतिशत बिहारी ही बीमार है. बिहार के मेहनती किसान और मजदूर आज अपने आय की बड़ी राशि इलाज पर खर्च करने को विवश हैं.
ऐसे में हर घर शौचालय की योजना को साकार करने में क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि,समाज सेवी और वंचित परिवार को एक साथ मुहिम चलाना होगा .स्वच्छता मंत्री ने कहा की सूबे में 1.60 करोड़ परिवार के घर शौचालय नहीं है. राज्य सरकार 2017 तक 42 लाख घरों में शौचालय बना कर खुला शौच मुक्त किया जाना है.मंत्री ने कहा कि खाना बनाने,परोसने और खाने के पहले दस रुपये का साबुन को इस्तेमाल में लाते हैं तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है.मौके पर मंत्री ने कहा की शेखपुरा जिले में खुले शौच मुक्त बिहार के लिए जिले में 86 हजार के चेवाडा प्रखंड का शौच मुक्त प्रखंड बनाए जाने के लिए जिला सबसे पहला प्रखंड का चयन किया गया है.
यहाँ पूर्व में छः हजार शौचालय का निर्माण किया जा चुका है.जवकि इस वार छः हजार शौचालय का निर्माण किया जाना है.इस मौके पर पूर्व में शौचालय निर्माण करने वाले 31 लाभुकों को शौचालय अनुदान का लाभ चेक के जरिये दिया . मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग पुराने अथवा दुसरे के शौचालय का फोटो दिखा कर योजना का लाभ लेना चाहते हैं.राशि तो मामूली है लेकिन पहरा बड़ा है.
कार्यक्रम में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो अक्तूबर गांधी जयंती के पूर्व त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित वार्ड से लेकर जिला परिषद के प्रतिनिधियों के घरों का सर्वे करा कर शौचालय विहीन प्रतिनिधियों घरों को दो माह के अन्दर शौच मुक्त करें .इस आयोजन में विधायक रंधीर कुमार सोनी ने भी लोगो से चेवाड़ा प्रखंड को शौच मुक्त बनाने की अपील किया .
इस मौके पर डीएम दिनेश कुमार ,डीडीसी निरंजन कुमार झा ,बीडीओ मनोज कुमार ,सुनील कुमार चाँद ,मुखिय पिंकू कुमार ,दयानंद चौधरी ,समाज सेवी लट्टू यादव ,ब्रह्मदेव मुखिया ,रवि सिंह,मो .सरफराज,अरुण कुमार सिन्हा ,भगवान कुशवाहा ,जेहल पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement