शेखपुरा : जिले में स्वासथ्य व्यवस्था के लिए अब चेवाड़ा पहला पीएचसी होगा, जहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा से लैस किया गया. रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक रंधीर कुमार सोनी एवं सिविल सर्जन डाॅ मृगेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस नयी और अत्याधुनिक व्यवस्था का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि चेवाड़ा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहाल करने से चेवाड़ा के अलावा अरियरी के भी कई गांव के मरीजों को लाभ मिल सकेगा.
इस नयी सुविधा के बाद संस्थागत प्रसव व गंभीर बीमारियों का पता लगा कर इसका इलाज संभव हो सकेगा, इस दौरान अल्ट्रासाउंड की इस व्यवस्था के लिए जहां मंत्री ने डीएम और सीएस की कार्यशैली का सराहना किया. वहीं इस व्यवस्था को निर्बाध और गुणवत्तापूर्वक जारी रखने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि चेवाड़ा के निजी अस्पतालों में भी अब तक यह आधुनिक सुविधा नहीं रहने से मरीजों को शेखपुरा का दौड़ लगाना पड़ रहा था.
इस नयी सुविधा के बूते अब संस्थागत प्रसव की भी सुविधा ज्यादा सुरक्षित होगी. आईजीइएमएस योजना से यहां सुविधा बहाल किया गया है. अगर चिकित्सकों का सहयोग रहा तो अस्पताल में यह सुविधा 24 घंटे जारी रहेगा.