सरकार की योजनाओं में बाधक बन रहे आधार कार्ड और बैंक खाते से वंचित लोग
Advertisement
आधार व बैंक खाते को बनाएं पहचान: डीएम
सरकार की योजनाओं में बाधक बन रहे आधार कार्ड और बैंक खाते से वंचित लोग शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने एक समारोह में कहा कि सरकार अब लोगों को सरकारी लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचा कर योजना के उद्देश्यों को पूरा करना चाहती है. मगर इस शत प्रतिशत सरजमीन पर उतारने में बाधा बन […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने एक समारोह में कहा कि सरकार अब लोगों को सरकारी लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचा कर योजना के उद्देश्यों को पूरा करना चाहती है. मगर इस शत प्रतिशत सरजमीन पर उतारने में बाधा बन रहे हैं. सरकार लोगों को आधार कार्ड बनवाने और बैंक खाता खोलवाने के लिए लगातार कैंप का भी आयोजन कर रही है. इसका लाभ लेकर एक विकसित बिहार और राष्ट्र बनाने में योगदान देना चाहिए. जिलाधिकारी चेवाड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि आधार कार्ड के लिए लगाये जा रहे कैंपों में जमीनी स्तर पर वंचित लोगों को भाग लेने के लिए निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि,जीविका कर्मी एवं समाज सेवियों को जागरूकता के लिए काम करना चाहिए. जिलाधिकारी ने कहा कि इस आधुनिक व्यवस्था से सरकार की योजना का लाभ की राशि खाते तक पहुंचेगी.
इससे योजना में फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा. आधार कार्ड की व्यवस्था से योजनाओं तथा सरकारी कामकाज के लिए दस्तावेजों का भी बोझ कम हो सकेगा. जमीनी स्तर पर सरकार की योजनाओं के लिए काम कर रहे वोलेन्टियर से भी जिलाधिकारी ने लोगों को बैंक खाता खोलवाने और आधार कार्ड बनवाने की अपील की. किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement