शेखपुरा : अास्था का महापर्व दुर्गा पूजा कई मायने में अहम माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से कई प्राचीन धारणाओं के साथ-साथ इस त्योहार को सामाजिक चेतना के लिए भी कारगर बनाया जा रहा है. आस्था और भक्ति के इस महापर्व में पूजा समितियां अपने सकारात्मक सोच और मुद्दों को लेकर काफी सजग है. समाज […]
शेखपुरा : अास्था का महापर्व दुर्गा पूजा कई मायने में अहम माना जाता है. धार्मिक दृष्टिकोण से कई प्राचीन धारणाओं के साथ-साथ इस त्योहार को सामाजिक चेतना के लिए भी कारगर बनाया जा रहा है. आस्था और भक्ति के इस महापर्व में पूजा समितियां अपने सकारात्मक सोच और मुद्दों को लेकर काफी सजग है. समाज में कई कुरीतियों का अंधकार की जकड़न तोड़ने और विकसित समाज का निर्माण करने के लिए पूजा समितियां अलग-अलग मुद्दो पर कार्टून और प्रतिमाओं को स्थापित कर लोगों में संदेश भरने का काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही पूजा पंडालों को देश भर के मशहूर स्थलों को आकार देकर उसके महत्वों को दर्शाने का काम कर रहे है. इन सभी चीजों के बीच आस्था और आपसी सद्भाव के इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दुर्गा पूजा के इस अवसर पर शहर के खांड़ पर स्थित युवा संस्कृति संघ भारत माता पूजा समिति इस वर्ष रामायण के सीताहरण के दृश्य को कार्टून के चित्रण से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे.
इस दस मिनट के प्रतिमा गतिविधि से आम जनमानस में सीता के जिद से मायवी हिरण का वध करने के दौरान रावण के द्वारा सीता का हरण की घटनाक्रम को दर्शाया गया है. इस बाबत पूजा समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार भोली ने बताया कि शांतिपूर्ण और सुविधापूर्ण प्रतिमा स्थापना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
वर्ष 1960 में स्थानीय रामचंद्र हलवाई के हाथों स्थापित शहर के गोला रोड स्थित जय जवान, जय किसान की प्रतिमा और पंडाल अपनी पुरानी पहचान रखता है. इस वर्ष भी पूजा समिति अपना खास आकर्षण की दावेदारी ठोकेगा. इस वर्ष पूजा समिति अपनी भव्य पंडाल को कोलकाता के आनंद भवन का स्वरूप लेगा. इसके साथ ही भारत माता की प्रतिमा गरूड़ पर सवर होगी. इसके साथ ही मां दुर्गा खुद आदिशक्ति की आराधना करती नजर आयेगी. इसके साथ ही भगवान गणेश की अगुआई में मां दुर्गा के नौंवों रूप कलश के साथ दिखेगा. इस बाबत पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने बताया कि पूजा समिति इस बार भी भीड़ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में पूरी तरह मुस्तैद दिखेगा.
खजुराहो का टेंपल होगा आकर्षण
जिले में अपनी खास पहचान रखने वाला चांदनी चौक का पटेल दुर्गा पूजा समिति ने बहुत कम समय में प्रतिमा और पंडाल के लिए आकर्षण स्थापित किया है. इसी कड़ी में इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल को मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित लक्ष्मण टेंपल मुख्य आकर्षण बनाया जा रहा है. इसके साथ ही मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा गया के मशहूर कारीगर के हाथों बनाया जा रहा है. पटेल दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ज्ञान प्रकाश ने बताया क पूजा समिति की तैयारी जोरों पर है. प्रतिमा सूबे की शराबबंदी पर आधारित है जो लोगों को नशामुक्ति का संदेश देगी.