शेखपुरा : आंगनबाड़ी सेविका पद पर बहाली के लिए विवाह पूर्व ही पत्नी का आवासीय प्रमाणपत्र आदि बनवा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला जिले के हथियावां ओपी अंतर्गत राजोपुर गांव का है. ग्रामीणों ने इस संबंध में दिनेश पासवान के खिलाफ फर्जीवाड़ा का एक मामला जिलाधिकारी के समक्ष उजागर किया है. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि राजोपुर के आंगनबाड़ी सेविका का देहांत हो गया था. सेविका दिनेश पासवान कही ही पत्नी थी.
इस रिक्त स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी तथा 10 से 24 जुलाई के बीच आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. आंगनबाड़ी सेविका पद पर गांव की बहुएं ही आवेदन कर सकती है. इस बात को ध्यान में रख कर दिनेश पासवान ने अपनी नयी पत्नी सुप्रिया देवी का आवेदन नयी बहाली के लिए कर दिया. जबकि उसकी शादी आवेदन जमा करने की तिथि 24 तारीख संपन्न होने के बाद 28 तारीख को हुई थी.
दिनेश पासवान ने अपनी आंगनबाड़ी सेविका पत्नी के देहांत के बाद सुप्रिया के साथ नगर क्षेत्र के अरघौती स्थान पर शादी रचायी है. ग्रामीणों ने इस मामले में सुप्रिया देवी के पूर्व से ही शादीशुदा होने का भी आरोप लगाया है. लगभग 50 की संख्या में ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है. दिनेश पासवान के इस कथित फर्जीवाड़े को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है. फिलहाल मामला जांच की प्रक्रिया में है. जांच समाप्त होने के बाद ही इस मामले में सत्य सामने आ सकता है.