शेखपुरा : पिछले एक माह के अंतराल में डेंगू मरीजों के बढ़ती संख्या से अब आबादी में दहशत का कारण बनने लगा है. इस बीमारी का ज्यादा प्रभाव शहरी क्षेत्र में ही पाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में पिछले छह माह से कोई छिड़काव नहीं कराये जा सके हैं. छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप अब डेंगू का कहर बन कर लोगों को रोगग्रस्त बना रहा है. पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले जब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार डेंगू मरीज चिन्हित किये जा सके.
ये आंकड़े शहर में संचालित निजी अस्पतालों से प्राप्त हुए हैं. हाल के दिनों में सदर अस्पताल में भी दो डेंगू के मरीज पाये गये हैं. जिले में इस खतरनाक बीमारी से लड़ने यानी उपचार के लिए डेंगू वार्ड की अलग व्यवस्था की गयी है. जबकि प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव कर आबादी को खतरे से निजात दिलाया जा सके.
निजी क्लिनिक में आंकड़े : शहर के खांड पर संचालित एक सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी के क्लिनिक एवं जमालपुर रोड के निजी क्लिनिक के संचालक के मुताबिक शहर के खांड पर निवासी पंकज कुमार तरछा मोहल्ला निवासी श्वेता कुमारी, महादेव स्थान निवासी रंजन कुमार डेंगू के मरीज पाये गये.
शहरी क्षेत्र के अलावे सदर अस्पताल ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज पाये गये. सदर अस्पताल में हाल के दिनों में गंगौर गांव निवासी पंकज कुमार का उपचार जारी है. पीड़ित मरीज ने बताया कि सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड में उपचार के नाम पर सिर्फ स्लाइन की बोतल ही है. बाकी सभी दवाएं बाहर से ही मंगलवाया गया. लगभग एक हफ्ता से अधिक समय से उपचार कराया जा रहा है. इस दौरान दस हजार रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं. शहरों में मच्छरों से निजात दिलाने वाली नगर परिषद् की फॉगिंग मशीन खराब है.
पिछले कई माह से व्याप्त इस स्थिति के कारण यहां छिड़काव का कार्य भी ठप है. मशीन में खराबी की शिकायत आज नई है. नगर प्रशासन को इस स्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिलास्तरीय मॉनिटरिंग टीमें
डेंगू प्रभावित क्षेत्र मॉनिटरिंग अधिकारी दिन
सदर प्रखंड के सालूगंज अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सोमवार
सिलाव के कड़ाह जिला वेक्टर वॉर्न डिजीज नियंत्रण पदा. सोमवार
सदर प्रखंड के सालूगंज जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मंगलवार
सिलाव के कड़ाह एडिशनल एसीएम सह डीएस मंगलवार
सदर प्रखंड के सालूगंज जिला वेक्टर वॉर्न डिजीज नि.पदा. बुधवार
सिलाव प्रखंड के कड़ाह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बुधवार
सदर प्रखंड के सालूगंज जिला वेक्टर वॉर्न डिजीज नि.पदा. गुरुवार
सिलाव के कड़ाह एडिशनल एसीएमओ सह डीएस गुरुवार
सदर प्रखंड के सालूगंज एसीएमओ शुक्रवार
सिलाव के कड़ाह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी शुक्रवार
सदर प्रखंड के सालूगंज एडिशनल एसीएमओ सह डीएस शनिवार
सिलाव के कड़ाह जिला वेक्टर वॉर्न डिजीज नि.पदा. शनिवार
सदर प्रखंड के सालूगंज एडिशनल एसीएमओ सह डीएस रविवार
सिलाव के कड़ाह जिला वेक्टर वॉर्न डिजीज नि.पदा. रविवार
क्या कहते हैं अधिकारी :
शहर में छिड़काव के लिए नगर परिषद् कटिबद्ध है. इसके लिए खराब पड़े फॉगिंग मशीन की मरम्मती के लिए कार्रवाई जारी है. इसी सप्ताह काम पूरे कर प्राथमिकता के आधार पर छिड़काव किये जायेंगे.
सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् शेखपुरा
डेंगू की स्थितियों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है. किसी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं होगी. छिड़कांव के लिए भी कार्रवाई जारी है.
डॉ. मृगेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन, शेखपुरा