27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित को किया गिरफ्तार

सफलता. प्रेमिका की बहन व बेटे का किया अपहरण शेखपुरा के देवले गांव से बरामद शेखपुरा : प्यार में इनसान किस हद तक जा सकता है इसे दिल्ली की एक घटना ने जो तसवीर सामने लाया है वह प्रेमी से लेकर अपराधी बनने की फिल्मों जैसी कहानी गढ़ दी है. दरअसल दिल्ली के मुंद्रिका एरिया […]

सफलता. प्रेमिका की बहन व बेटे का किया अपहरण

शेखपुरा के देवले गांव से बरामद
शेखपुरा : प्यार में इनसान किस हद तक जा सकता है इसे दिल्ली की एक घटना ने जो तसवीर सामने लाया है वह प्रेमी से लेकर अपराधी बनने की फिल्मों जैसी कहानी गढ़ दी है. दरअसल दिल्ली के मुंद्रिका एरिया में भागलपुर नवगछिया के दंपती रह कर बैग फैक्टरी में काम करता था. मुकेश नामक उक्त युवक के साथ साली भी रहती है. उसी क्षेत्र में दंपती से ताल्लुक रखने वाले नवादा के वारिसलीगंज स्थित जलालपुर गांव निवासी उमेश रविदास का पुत्र पिंटू का अक्सर आना-जाना लगा रहता था. इसी दरम्यान पिंटू को मुकेश की साली से एकतरफा प्रेम हो गया. उसने शादी का भी प्रस्ताव रखा,
लेकिन उसे नकार दिया गया. इस घटना से निराश प्रेमी ने एक आपराधिक साजिश रच डाली और मुकेश के छह वर्षीय पुत्र प्रियांशु को स्कूल जाने के क्रम में अपहरण कर लिया. 14 सितंबर को अपहरण को अंजाम देने वाले प्रेमी का मंसूबा यहां भी कामयाब नहीं हुआ. इस घटना का उद्भेदन करने में अहम भूमिका निभा रहे एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जब इस घटना की जानकारी दी. तब पांच थाने की पुलिस टीम बना कर सर्च अभियान शुरू किया.
इसी बीच ने देवले गांव में एक बच्चे के साथ संदिग्ध व्यक्ति को गांव के वार्ड सदस्य गौरी देवी के घर में होने की खबर मिली. इसी निशानदेही पर छापेमारी में अपहृत और अपहरणकर्ता को दबोच लिया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने अपहरण के बाद पीडि़त दंपति को फोन कर शादी नहीं कराने पर अपहृत की हत्या करने की धमकी दी थी. इसी फोन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की हाइटेक प्रणाली अपना कर उक्त आरोपी को शेखपुरा में होने का सुराग मिला. इस घटना में दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की गयी. इस बरामदगी के बाद अपहृत और आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें