बेगूसराय स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस में चढ़ने में यात्रियों को हो रही फजीहत
Advertisement
भीड़ के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं पाते हैं कई यात्री
बेगूसराय स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस में चढ़ने में यात्रियों को हो रही फजीहत बढ़ती जा रही है इस ट्रेन में भीड़ बेगूसराय : जब से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को मुरलीगंज से बढ़ाकर पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार कर दिया गया है, तब से पूर्णिया कोर्ट से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गयी […]
बढ़ती जा रही है इस ट्रेन में भीड़
बेगूसराय : जब से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को मुरलीगंज से बढ़ाकर पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार कर दिया गया है, तब से पूर्णिया कोर्ट से कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गयी है. इस ट्रेन से पटना जाने वाले यात्रियों की भीड़ पहले से ही बढ़ी थी. साेमवार को पूर्णिया से खुलने के बाद बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी ट्रेन में चढ़ना मुश्किल था. कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को पसीने छूट रहे हैं. ट्रेन में अधिक भीड़ रहने के कारण बहुत यात्री कोसी एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाये. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 21 मिनट विलंब से स्टेशन पर पहुंची.
इस ट्रेन में एक एसी कोच सहित 16 डब्बे लगे हैं. पूर्णिया कोर्ट, मुरलीगंज, दौरान, मधेपुरा, सहरसा जंकशन, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी जंकशन, खगडि़या जंकशन सहित, दनौली फुलबडि़या सहित 12 स्टेशनों से हजारों यात्रियों से खचाखच भरी जब यह बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचती है, तो यात्रियों के बीच चढ़ने-उतरने के लिए अफरा-तफरी मची रहती है. कई ट्रेन यात्री सिर्फ कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी को छू कर सलाम कर लेते हैं. इस ट्रेन के अंदर बाथरूम तक में यात्री खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. इससे कहीं ज्यादा स्थिति खराब ट्रेन में चढ़ने वाले बूढ़े, बच्चे और महिलाओं की होती है. जबकि पटना जाने के लिए सुबह में यह सबसे बेहतर ट्रेन है. इस ट्रेन के संबंध में दैनिक रेलयात्री संघ के महासंघ राजीव कुमार ने कहा कि इस ट्रेन में फिलहाल छह डिब्बे और बढ़ाया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement