मुहिम. जिले के तीन स्थानों पर छापेमारी में मिली सफलता
Advertisement
378 बोतल विदेशी शराब जब्त
मुहिम. जिले के तीन स्थानों पर छापेमारी में मिली सफलता मामले में दो धराये प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से 378 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लहेरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर […]
मामले में दो धराये प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने सोमवार को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से 378 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लहेरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बाजार समिति के सामने स्थित विश्वप्रिय की किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से 375 एमएल के 20 बोतल एवं 400 एमएल का 180 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने गोदाम में मालिक विश्वप्रिय को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी प्रकार दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया कला गांव निवासी सतीश केवट के मकान से 750 एमएल का 178 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. यह छापेमारी भी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. वहीं चेरो ओपी अंतर्गत खरूआरा गांव से मिरदाहाचक गांव निवासी बबलू कुमार सिंह को एक घर से शराब पीते हुए पकड़ा गया है. मौके से दो सौ एमएल का देसी शराब की पाउच व स्प्राइट के बड़े बोतल में चार सौ ग्राम देसी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि इस संबंध में लहेरी थाना में धारा 47 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है. वहीं दीपनगर थाना में धारा 47 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 150/16 दर्ज किया गया है, जबकि हरनौत के चेरो ओपी में धारा 53बी/47 बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम के तहत कांड संख्या 214/16 दर्ज किया गया है.
छापेमारी दल में लहेरी के थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पुअनि रंजीत कुमार सिन्हा,
पुअनि रविंद्र कुमार, पुअनि तनिक प्रसाद शर्मा, सअनि गुलाब प्रसाद, दीपनगर के पुअनि जितेंद्र कुमार, पुअनि शशिरंजन, पुअनि राकेश कुमार, पुअनि राजेश मालाकार, पुअनि सुनील कुमार राजवंशी, सअनि चंदेश्वरी कामत, चेरो ओपी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक, डीपीसी धर्मेंद्र कुमार, सिपाही शिवशंकर चौधरी एवं राजनीति प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement