27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व उगाही में लाएं तेजी

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल वसूली में सुस्ती शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा राजस्व उगाही करने वाले विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की उगाही करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान बिजली,वाणिज्यकर,मापतौल,मोटरयान आदि के कम राजस्व पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए राजस्व उगाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अपर […]

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल वसूली में सुस्ती

शेखपुरा : जिला प्रशासन द्वारा राजस्व उगाही करने वाले विभागों को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की उगाही करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा के दौरान बिजली,वाणिज्यकर,मापतौल,मोटरयान आदि के कम राजस्व पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए राजस्व उगाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता जवाहर लाल सिन्हा द्वारा आंतरिक संसाधन, राजस्व और नीलाम वाद की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में निबंधन,वाणिज्यकर,नगर पर्षद,परिवहन भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बैठक में बिजली कंपनी के अभियंताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की उगाही नहीं होने से राजस्व में कमी हो रही है. बिजली द्वारा अभी तक लक्ष्य का मात्र 14.72 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. उसी प्रकार परिवहन,एमवीआइ आदि के कम वसूली पर भी नाराजगी प्रकट की गयी. वाणिज्य कर विभाग द्वारा जिले के मात्र 15 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण व उसका प्रतिवेदन भी तैयार नहीं करने पर नाराजगी प्रकट की गयी. मत्स्य विभाग के सभी अतिक्रमित पोखरे व तालाब की सूची उपलब्ध कराने के लिए 15 दिनों की और मोहलत दी गयी. मत्स्य विभाग व नगर पर्षद द्वारा उगाही किये गये राजस्व को संतोषजनक बताया गया. सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों को धार्मिक उद्देश्य से संरचना खड़ा करने के मामले में शीघ्र अतिक्रमण वाद चला कर उसे मुक्त करने को कहा गया.
बिजली कंपनी को छापेमारी के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा गया और छापेमारी में पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें