13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित अवधि में योजनाओं को पूरा करें

हिलसा : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष सह हिलसा के विधायक अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस्लामपुर के विधायक चंद्रसेन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा अभियंताओं ने हिस्सा लिया. नवगठित समिति की […]

हिलसा : अनुमंडल कार्यालय में शनिवार अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष सह हिलसा के विधायक अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस्लामपुर के विधायक चंद्रसेन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा अभियंताओं ने हिस्सा लिया. नवगठित समिति की हुई पहली बैठक में मीट-टू गेदर के बाद निर्धारित अवधि के अंदर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. समिति के अध्यक्ष श्री यादव ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़े सभी अभियंताओं को कहा कि गुणवत्ता पर आधारित मानक के अनुरूप निर्माण काचर्य को पूरा करें.

इसमें कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने नीतीश सरकार के सात निश्चयों को भी पूरा करने की दिशा में सभी संबंधित पदाधिकारियों से मुस्तैदी के साथ कार्य प्रारंभ करने की अपील की. इसी प्रकार बरसात के मौसम में सभ्ीा गांवों तक जाने वाली सड़कों को मरम्मत करके इसे आवागमन लायक बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में किसानों को मिलने वाले डीजल अनुदान एवं अन्य योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन करने का सख्त निर्देश दिया गया. इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा लापरवाही बरतने वालों को दंडित करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें