शेखपुरा : बैंक खाता नंबर गलत रहने के कारण स्कूली बच्चों के खाता में अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं जा सकी है. विधानसभा चुनाव के पूर्व छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा छह माह की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया गया था, परंतु बीच में ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण यह राशि एक माह पूर्व भेजी गयी. परंतु खाता नंबर गलत रहने के कारण अभी तक यह राशि बच्चों को नहीं मिल पाया है.
सभी राशी डीबीटी के माध्यम से अब बैंक खाता में ही जाता है. बच्चों के बैंक खाता में अभी तक राशि नहीं जाने को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बुधवार को इस संबंध में बैठक आयोजित की. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ डीपीओ, सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारी, सीआरसी तथा बीआरसी समन्वयक मौजूद थे. बैठक में यह बताया गया कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति की राशि बैंक द्वारा इस आधार पर नहीं भेजी गयी कि वे खाता नंबर छात्र-छात्राओं के नाम से मेल नहीं खाते हैं. कई खाता नंबर में संख्या भी कम या ज्यादा है.