पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी ने किया उद्घाटन
Advertisement
हरा-भरा होगा नगर क्षेत्र : पिंकी
पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी ने किया उद्घाटन शेखपुरा : नगर पर्षद की वादी अब हरा-भरा होगा. इसको लेकर नगर पर्षद क्षेत्र में युद्धस्तर पर पौधा लगाये जायेंगे. बुधवार को शहर के टाउन हॉल व यात्री बस पड़ाव में मुख्य पार्षद व पिंकी देवी एवं कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार की अगुआई में […]
शेखपुरा : नगर पर्षद की वादी अब हरा-भरा होगा. इसको लेकर नगर पर्षद क्षेत्र में युद्धस्तर पर पौधा लगाये जायेंगे. बुधवार को शहर के टाउन हॉल व यात्री बस पड़ाव में मुख्य पार्षद व पिंकी देवी एवं कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार की अगुआई में पौधारोपण किया गया. मौके पर लोक नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार मंटू,लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव,पार्षद दिनेश कुमार,अंजना कुमारी,मो. शाहबाज खान,चंद्रबली पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मौके पर मुख्य पार्षद व कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम के महत गिरिहिंडा पहाड़,शिवालय,आउन हॉल, नगर प्रशासनिक भवन समेत अन्य स्थानों,टाउन हॉल,नगर प्रशासनिक भवन समेत अन्य स्थानों के लिए दो सौ पेड़ लगाये जायेंगे. इसको लेकर नगर पर्षद के प्रस्ताव पर वन विभाग ने पौधा उपलब्ध कराने पर अपनी सहमति दे दी है. शहर के दल्लु मोड़ से जखराज स्थान तक युद्धस्तर पर पौधारोपण किया जायेगा.
इसको लेकर सभी पार्षदों को भी रुचि दिखाने की अपील करते हुए नगर पर्षद क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण की दिशा में बढ़चढ़ कर दिलचस्पी दिखाने की बात कही है. बुधवार को प्रारंभ पौधारोपण का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement