नगरनौसा : नगरनौसा प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामघाट बाजार में बुधवार को पशु स्वास्थ्य संस्थान एवं क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन पटना के द्वारा एकदिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए नगरनौसा पशु अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 150 पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के उपरांत सभी पशुपालकों को इट्स फार्मा, एमएसडी एनिमल हेल्थ की तरफ से मुफ्त दवा का भी वितरण किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ ज्योति रानी,डॉ उदय दत्त बोस,डॉ विनय कुमार,डॉ रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से पशुपालकों को पशु की देखभाल,एफएमडी, एंथरैक्स, बीएचक्यू आदि जानलेवा बीमारी के बारे में पशुपालकों के बीच विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही, पशु को सही रूप से देखभाल करने की सलाह दी.
उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाले रोग लंगड़ी बुखार,गलाघोंटू के बचाव के हो रहे टीकाकरण भी अवश्य लगाने के लिए प्रेरित के साथ उसके लाभ की जानकारी पशु पालकों को दिये. मौके पर कार्यक्रम के सफल संचालन पर भाजपा के नगरनौसा मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार ने पशु स्वास्थ्य शिविर में आये डॉक्टर का आभार प्रकट किया. साथ ही, सैकड़ों पशुपालक ने कार्यक्रम में उपस्थित हो कार्यक्रम का लाभ उठाया.