18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेखपुरा की 13 पैक्स की कार्यशैली संदेह के घेरे में

शेखपुरा : जिले में कार्यरत 13 पैक्स की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गयी है. शेखपुरा प्रखंड के 06 तथा शेखोपुरसराय प्रखंड के सभी 07 पैक्स पर डिफॉल्टर का लेवल लगने का खतरा मंडराने लगा है. फिलहाल इन सभी को किसानों के 25 हजार क्विंटल धान वापस करने को कहा गया है. कथित तौर […]

शेखपुरा : जिले में कार्यरत 13 पैक्स की कार्यशैली संदेह के घेरे में आ गयी है. शेखपुरा प्रखंड के 06 तथा शेखोपुरसराय प्रखंड के सभी 07 पैक्स पर डिफॉल्टर का लेवल लगने का खतरा मंडराने लगा है. फिलहाल इन सभी को किसानों के 25 हजार क्विंटल धान वापस करने को कहा गया है.

कथित तौर पर किसानों से सरकारी दर पर खरीदे गये धान का भौतिक सत्यापन किये जाने पर जिला प्रशासन को एक दाना भी गोदाम में उपलब्ध नहीं मिला. इस साल धान अधिप्राप्ति के नियम कुछ बदले-बदले से थे. राज्य खाद्य निगम द्वारा संविदा पर दिये गये मिल से चावल मिलने के बाद ही उन्हें राइस मिल में धान देना था तथा राइस मिल द्वारा लिये गये धान राज्य खद्य निगम से दिया जाना था,
जहां से किसानों के भुगतान के लिए राशि पैक्सों को दी जानी थी. शेखपुरा प्रखंड के कैथवां, गंगटी, पचना, हथियावां, मेहुस और गवय के साथ-साथ शेखोपुरसराय प्रखंड के महब्बतपुर, पांची, नीमी, चरूआवां, ओनामा, अंबारी और बेलाव पैक्स शामिल है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति की अवधि समाप्त हो जाने के बाद 02 अप्रैल को जिले के सभी पैक्सों पर आला अधिकारी के दल द्वारा धान की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा तथा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट सीधे राज्य खाद्य निगम के पटना कार्यालसय को भेज दिया गया.
एक लंबे समय के बाद पटना से यहां राज्य खाद्य निगम तथा सहकारिता विभाग को इस तथ्य की आधिकारिक जानकारी मिली. तब तक यहां लगभग 89 लाख रुपये का समतुल्य चावल का भुगतान पैक्स को कर दिया गया था. जिसे अब वसूल करने का डंडा चलाया जा रहा है.
जिला प्रशासन के इस अनुशंसा पर सरकार की इस कार्रवाई से पैक्स पशोपेश में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें