23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों स्कूलों के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप

बरबीघा (शेखपुरा): मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण हेतु डीएम दिनेश कुमार द्वारा गठित टीमों के जांच अभियान से विद्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूत्रों ने बताया कि गठित टीमों में जिला कोषागार पदाधिकारी शेखोपुरसराय के बीडीओ, बाल विकास परियोजना के डीपीओ के साथ-साथ जिला […]

बरबीघा (शेखपुरा): मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण हेतु डीएम दिनेश कुमार द्वारा गठित टीमों के जांच अभियान से विद्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूत्रों ने बताया कि गठित टीमों में जिला कोषागार पदाधिकारी शेखोपुरसराय के बीडीओ, बाल विकास परियोजना के डीपीओ के साथ-साथ जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

मंगलवार को इन पदाधिकारियों द्वारा तैलिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टाउन मध्य विद्यालय, आदर्श टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसो बीघा मिडिल स्कल, जगदंबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. सूत्रों ने बताया कि पहले से सतर्क इन विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल, संसाधन, उपस्कर आदि की स्थिति की जांच की गयी.

जांच दल के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिवेदन को यथाशीघ्र डीएम कार्यालय में समर्पित कर दिया जायेगा. तदनुसार कार्रवाई भी होगी. जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने की इस कवायद में फरार रहनेवाले कर्मियों तथा दस्तावेजों के मामले में ढीले विद्यालय प्रधानों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें