बरबीघा (शेखपुरा): मंगलवार को प्रखंड के दर्जनों मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण हेतु डीएम दिनेश कुमार द्वारा गठित टीमों के जांच अभियान से विद्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गया. सूत्रों ने बताया कि गठित टीमों में जिला कोषागार पदाधिकारी शेखोपुरसराय के बीडीओ, बाल विकास परियोजना के डीपीओ के साथ-साथ जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.
मंगलवार को इन पदाधिकारियों द्वारा तैलिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टाउन मध्य विद्यालय, आदर्श टाउन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसो बीघा मिडिल स्कल, जगदंबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. सूत्रों ने बताया कि पहले से सतर्क इन विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, पेयजल, संसाधन, उपस्कर आदि की स्थिति की जांच की गयी.