14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिन पूर्व सौपा था ज्ञापन

प्राचार्य पर लगाये कई संगीन आरोप : डीएम शेखपुरा : महिला कर्मियों व बच्चियों पर आपत्तिजनक टिपण्णी भरे पत्र को लेकर डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपने के सात दिन बाद अब खुद को पीड़ित मान रही शिक्षिकाओं व गृहणियों ने महिला आयोग को पत्र लिख कर इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है.इस बाबत […]

प्राचार्य पर लगाये कई संगीन आरोप : डीएम

शेखपुरा : महिला कर्मियों व बच्चियों पर आपत्तिजनक टिपण्णी भरे पत्र को लेकर डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपने के सात दिन बाद अब खुद को पीड़ित मान रही शिक्षिकाओं व गृहणियों ने महिला आयोग को पत्र लिख कर इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है.इस बाबत कैंपस की महिलाओं ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पिछले कई माह से निजी हित सरकारी सामग्रियों को या तो मनमाने तरीके से तरीके बेच दिया गया या तो अपने घर लेकर चले गये.
स्कूल में रसोई की सामग्रियों में छेड़छाड़ और कटौती होने लगा तब प्रबंधन के आला अधिकारियों तक भी बात पहुंच गयी. इस पूरे मामले को एक षड्यंत्र के तहत दूसरा रूप दिया जाने लगा .महिलाओं ने कहा की विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के चेंबर में एक पत्र जिसमें महिलाओं की अस्मिता से छेड़छाड़ करने वाले शब्द थे. इसी तरह का पत्र भोजनालय की दीवार में चिपकाया गया .इन सारे कारनामों का आरोप महिलाओं ने विद्यालय के उप प्राचार्य पर लगाया .महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि इस पत्र को देखने के बाद प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षकों के सामने कई बार पढ़ कर भी सुनवाया
बहन बेटियों के सामान विद्यालय में छात्राएं और कर्मियों को एक सोची समझी साजिश के साथ इस तरह से जलील करने के वाद अब चुप नहीं बैठा जा सकता. महिलाओं ने कहा की डीएम को ज्ञापन देने के वाद मामले की जांच एक महिला वरीय उपसमाहर्ता से भी कराया गया है.जांच रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौप दिया गया है.लेकिन कारवाई में विलंब होने से घटना में आरोप विद्यालय के निर्दोष छात्रों पर मढ़ने की साजिश की जा रही है.
विद्यालय में इस घटना के वाद शिक्षा व्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ने लगा है. इधर उप प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि इस घटना से वे खुद परेशान हैं. इसके असली दोषी की पहचान करने की कोशिश जारी है. यह मसला गंभीर है. इसमें दोषी की पहचान में मदद करनी चाहिए ना की राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें