कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सांसद चिराग ने एनडीए की सांगठनिक मजबूती को दिया टास्क
Advertisement
2018 तक हर गांव को बिजली व सड़क : चिराग
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सांसद चिराग ने एनडीए की सांगठनिक मजबूती को दिया टास्क सांसद निधि से शेखपुरा में 103 चापाकल आवंटित शेखपुरा : जमुई सांसद व लोजपा नेता ने कहा कि विकास की योजनाओं के लिए जमुई संसदीय क्षेत्र अग्रणी भूमिका अदा करेगा. जमुई समेत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों तक बिजली […]
सांसद निधि से शेखपुरा में 103 चापाकल आवंटित
शेखपुरा : जमुई सांसद व लोजपा नेता ने कहा कि विकास की योजनाओं के लिए जमुई संसदीय क्षेत्र अग्रणी भूमिका अदा करेगा. जमुई समेत शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांवों तक बिजली और सड़क पहुंचेगा. इसको लेकर 2018 तक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा. रविवार को शेखपुरा के अतिथिगृह में वे एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर रहे थे. इस मौके पर सांसद के अलावे लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान,
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, पार्टी नेता संजीत प्रभाकर समेत अन्य लोग मौजूद थे. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में जल संकट की समस्या को लेकर लगातार काम किये जा रहे हैं. इसको लेकर सांसद निधि से शेखपुरा में 103 चापाकल दिया गया है. बैठक के उपरांत मीडिया से रूबरू हुए सांसद ने कहा कि पीएम को खुला पत्र लिखने वाले राजद सुप्रीमो पहले अपने गिरेबान में झांक लें. बिहार की महागंठबंधन सरकार में अपराध चरम पर है.
विकास को लेकर भी कोई काम नहीं दिख रहा है. ऐसे नक्सली हमले में बिहार में दस जवानों की शहादत बड़ी घटना है. इस घटना में राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है. बिहार की वर्तमान हालात पर उन्होंने राष्ट्रपति शासन की मांग भी की. इस मौके पर लोजपा नेता दीपु कुमार, चमरू पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement