24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से हो रहा महिलाओं का विकास: गिरिराज

बेहतर नीतियों के साथ काम कर रही केंद्र सरकार: चिराग उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कर शेखपुरा में 2146 परिवारों को दिया उज्ज्वला योजना का लाभ शेखपुरा : केंद्रीय राज्य मंत्री व नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के अंदर महिलाओं और गरीबों के विकास की मुख्य धारा […]

बेहतर नीतियों के साथ काम कर रही केंद्र सरकार: चिराग

उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कर शेखपुरा में 2146 परिवारों को दिया उज्ज्वला योजना का लाभ
शेखपुरा : केंद्रीय राज्य मंत्री व नवादा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पूरे देश के अंदर महिलाओं और गरीबों के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में युद्ध स्तर पर काम कर रही है. देश में पहली बार किसी सरकार ने महिलाओं के प्रति बेहतर सोच और कार्य योजना को सरजमीन पर युद्ध स्तर पर उतरना शुरू किया है. प्रधानमंत्री के इस कार्य व्यवस्था से देश के अंदर हर स्तर पर महिलाओं की स्थिति में सुधार हो रहा है.
वहीं जमुई सांसद व लोजपा के युवा नेता चिराग पासवान ने कहा कि देश के अंदर नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं के मान-सम्मान के अंदर पहली बार बेहतर नीतियों के साथ काम कर रही है. ऐसे में हमारा देश दुनिया में एक बेहतर पहचान भी बना रही है. शनिवार को शहर के टाउन हॉल में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जिले के 2146 बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन का लाभ दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, जमुई सांसद चिराग पासवान ने की. जबकि मौके पर जिप अध्यक्षा निर्मल कुमारी, डीएम दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील डीडीसी निरंजन कुमार झा, जिप उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ बुधन भाई समेत अन्य लोग भी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि आधुनिक युग में लकड़ी और गोयठा की जुगाड़ कर चूल्हा जलाने की जुगाड़ में महिलाएं अपनी गोद में बच्चे को लेकर दिन भर तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करती है. इन्हीं महिलाओं के आत्मसम्मान और बच्चों के उज्ज्वल ाभविष्य के साथ सेहत की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गयी. इस योजना के तहत अगले सालों में 05 करोड़ बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का लाभ देने की योजना है, जबकि बिहार में पहले 48 लाख लोगों के पास गैस कनेक्शन था,
परंतु विगत दो वर्षों में यह आंकड़ा 68 लाख तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि शेखपुरा में इस वर्ष इस योजना में 5665 गरीब परिवार को लाभांन्वित करने का लक्ष्य है. केंद्रीय राज्य मंत्री और जमुई सांसद ने बीपीएल परिवारों के बीच गैस कनेक्शन का लाभ दिया. मौके पर मंत्री, अधिकारियों के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, संजीत प्रभाकर, विभूति सिंह, शेखर पासवान, चंदन यादव, दीपू कुमार, डॉ. पूनम शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें