शेखपुरा : नवादा के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार अपराध और अपराधी के तांडव से भयभीत है और प्रधानमंत्री बनने का सपना पाल रहे बिहार के मुखिया देशभर में बिहार के सुशासन का डंका पीट रहे हैं. यहां विकास रूक सा गया है. अलगाववादी ताकत सीएम के गृह जिला नालंदा में पाकिस्तानी झंडा फहरा रहे हैं,
लेकिन इन सब चीजों का बिहार के मुख्यमंत्री को परवाह नहीं है. शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित उज्ज्वला कार्यक्रम में पत्रकारों के संबोधित कर रहे राज्यमंत्री ने सीएम पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में बिहार के अंदर दलित बेटी के साथ बलात्कार हो रहा है. यहां अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में पूरी तरह जंगलराज कायम है. उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा. बिहार में अपराध नियंत्रण हो अथवा विकास का मामला इन सभी मामलों में राज्य सरकार पूरी तरह विफल है.