शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यभर के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संपर्क करेंगे. मुख्यमंत्री 21 और 22 जुलाई को होने वाले संबोधन के लिए यहां तैयारी तेज कर दी गयी है. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री टाउन हॉल में मौजूद प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे़
दूसरे दिन 22 जुलाई को सरपंच तथा उप सरपंच को संबोधित करेंगे़ दूसरे दिन ग्राम कचहरी के सरपंच तथा उपसरपंच के संबोधन को लेकर स्थानीय न्यायिक पदाधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है. प्रतिनिधियों को कानूनी टिप्स दिया जा सके.