नूरसराय : थाना क्षेत्र के खेमन बिगहा गांव में बुधवार की रात शारदा देवी के घर से अज्ञात चोरों ने अटैची व बक्से में रखे 17 हजार नगद समेत डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित शारदा देवी ने बताया कि गांव में बरात आने के कारण बाजे बज रहे थे. अचानक जब मेरी नींद ढाई बजे खुली तो देखा कि घर का पिछला किवाड़ खुला है. इसके बाद जब दामाद को उठाया और देखा कि घर में रखे दो अटैची खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है.
साथ ही घर में रखा चार बक्सा भी गायब है. सुबह ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की तो घर से करीब 150 गज उत्तर एक मक्के की खेत में चारों बक्सा फेंका हुआ है. बक्सा में रखा सामान भी गायब है. दामाद विजय साव ने बताया कि मैं मिठाई कारीगर हूं. लगन के चलते घर थोड़ा लेट से आया था. अटैची में रखे 17 हजार रुपया नगद सहित बक्सा में रखे करीब 35 किलो कांसा-पीतल का बरतन, सोने की अंगूठी व एक जोड़ा कर्णवाली, चांदी का पायल, एक जोड़ा बाला, चेन व दो मोबाइल, कपड़ा सहित अन्य सामान अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. पीड़ित ने बताया कि इस चोरी की घटना में करीब डेढ़ लाख की क्षति हुई है.