19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजेंसी व अधिकारियों के नहीं आने से वार्ता नहीं हुई

मानव बलों में नाराजगी श्रम अधीक्षक के पास होनी थी वार्ता बिहारशरीफ : मानव बल पदों से हटाये गये कर्मियों की वार्ता के लिए आयोजित बैठक में एजेंसी व अधिकारी के नहीं पहुंचने से वार्ता नहीं हो सकी . अधिकारियों के नहीं आने से मानव बलों में काफी नाराजगी देखी गयी. श्रम अधीक्षक कार्यालय में […]

मानव बलों में नाराजगी

श्रम अधीक्षक के पास होनी थी वार्ता
बिहारशरीफ : मानव बल पदों से हटाये गये कर्मियों की वार्ता के लिए आयोजित बैठक में एजेंसी व अधिकारी के नहीं पहुंचने से वार्ता नहीं हो सकी . अधिकारियों के नहीं आने से मानव बलों में काफी नाराजगी देखी गयी. श्रम अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को समझौते के लिए बैठक बुलायी गयी थी. इस बैठक में श्रीराम कंस्ट्रक्शन व विद्युत कार्यपालक अभियंता को भाग लेना था. पर उक्त अधिकारी लोग नहीं पहुंच पाये. लिहाजा मानव बलों के साथ वार्ता नहीं हो सकी.
मानव बल के नेता संजय कुमार पांडेय व सचिन कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से बताया कि 12 मार्च 16 को जिले के छह मानव बलों पर विद्युत विभाग के अधिकारी ने हटा दिया था. इसके विरोध मानव बलों ने श्रम अधीक्षक के पास उक्त अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले के आलोक में श्रम अधीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए एजेंसी व विभाग के अधिकारी को वार्ता के लिए 13 जुलाई को बैठक बुलायी थी.
पर उक्त अधिकारी लोग श्रम अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग नहीं ले सके. लिहाजा मानव बलों व अधिकारियों के बीच वार्ता नहीं हो सकी है. श्रम अधीक्षक नीरज नयन ने बताया कि अधिकारियों के नहीं पहुंचने से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. इसके लिए पुन: बैठक की तिथि तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें