17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांडों के निबटारे में लाएं तेजी : एसपी

शेखपुरा : एसपी राजेंद्र कुमार भील ने पुलिस पदाधिकारियों को आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. खास कर पुराने तथा सरकारी केसों के मामले में जल्द अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी सोमवार को जिला पुलिस पदाधिकारियों […]

शेखपुरा : एसपी राजेंद्र कुमार भील ने पुलिस पदाधिकारियों को आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. खास कर पुराने तथा सरकारी केसों के मामले में जल्द अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी सोमवार को जिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी काे संबोधित कर रहे थे. गोष्ठी में डीएसपी राजकिशोर सिंह,

एसडीपीओ अमित शरण सहित सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि पिछले माह दर्ज मामलों की संख्या के बराबर ही आपराधिक कांडों का निष्पादन हुआ था

एसपी ने हालांकि इस पर संतोष व्यक्त किया, परंतु इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि थाना में लंबित गिरफ्तारी वारंट और कुर्की वारंट के निष्पादन की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की गयी तथा तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

बैठक में महिला हाजत में बनाये जा रहे शौचालय की भी समीक्षा की गयी. सरकार के सात निश्च›यों के तहत जिले के सभी थाने में महिला कैदियों के लिए अलग से शौचालय निर्माण चल रहा है. एसपी ने निर्माण की समीक्षा की तथा उसमें लगातार निगरानी करने पर जोर दिया ताकि गुणवत्तापूर्ण शौचालय का निर्माण हो सके. इस मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में किसी खास आपराधिक मामले पर अलग से चर्चा नहीं हुई. जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को संतोषजनक बताते हुए इसे बरकरार रखने के लिए सतत गश्ती, निगरानी आदि का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें