24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह की शातिर धरी गयी, चार फरार

बरबीघा (शेखपुरा) : महिला चोरों की बढ़ती सक्रियता को देख सतर्क हुई पुलिस ने गैंग की शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को निकटवर्ती सारे थाना अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी अनूप कुमार की पत्नी निभा कुमारी ने घरेलू जरूरतों की खरीदारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से तीन हजार रुपये […]

बरबीघा (शेखपुरा) : महिला चोरों की बढ़ती सक्रियता को देख सतर्क हुई पुलिस ने गैंग की शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को निकटवर्ती सारे थाना अंतर्गत कुतुबचक गांव निवासी अनूप कुमार की पत्नी निभा कुमारी ने घरेलू जरूरतों की खरीदारी के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से तीन हजार रुपये की निकासी की. सकसोहरा क्षेत्र के एकगंगा गांव निवासी महिला चोर द्वारा अपने चार अन्य साथियों के साथ उसका पीछा करने लगी.

पीड़िता निभा ने बताया कि प्लस टू हाइस्कूल के निकट किराना दुकान में जब वह सामान खरीदने पहुंची और प्यास लगने के बाद पानी पीने लगी, ठीक उसी समय मौके की ताक में लगी गैंग की महिलाओं ने एटीएम कार्ड, नकद तीन हजार रुपये और नोकिया मोबाइाल वाले थैले पर हाथ साफ कर दिया. पीड़िता ने बताया कि अन्य महिलाएं रफूचक्कर हो गयीं पर एक को पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि दर्ज मामले में आरोपित संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में समर्पित किया गया

जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया जायेगा. बताते चलें कि इन दिनों शृंगार प्रसाधन, रेडिमेड कपड़ा दुकान के साथ-साथ मनिहारी दुकानों में महिला चोरों का आतंक है. महिला होने के कारण जहां दुकानदार इनकी तलाशी नहीं ले पाते वहीं दुकान की प्रतिष्ठा को देखते हुए मामला दर्ज नहीं करा पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें