11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व उगाही में कई विभाग फिसड्डी

माहवार लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत उगाही का दिया गया निर्देश वाहनों की जांच के दौरान खनन विभाग के अधिकारी भी रहेंगे साथ शेखपुरा. : राजस्व उगाही की समीक्षा के लिए आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों के कम राजस्व वसूली पर नाराजगी प्रकट की गयी. साथ ही माहवार लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत […]

माहवार लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत उगाही का दिया गया निर्देश

वाहनों की जांच के दौरान खनन विभाग के अधिकारी भी रहेंगे साथ
शेखपुरा. : राजस्व उगाही की समीक्षा के लिए आयोजित आंतरिक संसाधन की बैठक में कई महत्वपूर्ण विभागों के कम राजस्व वसूली पर नाराजगी प्रकट की गयी. साथ ही माहवार लक्ष्य निर्धारित कर शत-प्रतिशत उगाही का निर्देश दिया गया. एटीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि भू-निबंधन के मद में कम राजस्व पर चिंता व्यक्त की गयी तथा इस बात पर नाराजगी प्रकट की गयी कि निबंधन पदाधिकारी खुद एक भी केवाला किये जाने वाले भूमि का स्थल निरीक्षण नहीं करते हैं.
वाणिज्य कर पदाधिकारी को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दुकानों का सर्वेक्षण तथा राजस्व बढ़ोतरी का उपाय करने को कहा गया. प्रवर्तन पदाधिकारी को भी राजस्व उगाही बढ़ाने की सलाह दी गयी. प्रवर्तन विभाग के निर्धारित लक्ष्य 07 लाख रुपये में से अभी मात्र एक लाख रुपये ही उगाही की जा सकी थी. परिवहन विभाग के राजस्व में भी काफी कमी देखी गयी. बैठक में परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक को वाहन छापेमारी या चेकिंग के दौरान खनन विभाग के अधिकारी को भी साथ रखने को कहा गया. बताया गया कि खनन विभाग द्वारा अभी तक 56.11 लाख रुपया राजस्व की उगाही की गयी है.
हालांकि इस विभाग का लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं है. बैठक में भूमिहीनों को वासगीत परचा दिये जाने की भी समीक्षा की गयी. बिजली विभाग के कम राजस्व का मामला भी बैठक में सामने आया, परंतु नगर परिषद् को संतोषजनक राजस्व उगाही पर शाबाशी दी गयी तथा उसे बनाये रखने को कहा गया. वहीं नगर पंचायत बरबीघा के इस मद में कम उगाही पर चेतावनी भी जारी की गयी. बैठक में राजस्व उगाही में पिछड़ने वाले विभाग के अधिकारी को कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें