25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक का मिशन संपर्क शुरू

जिले के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है अभियान शेखपुरा : बिहार ग्रामीण बैंक ने मिशन संपर्क की शुरुआत की. जिले के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बैंक खाता खोलने तथा बचत के लिए प्रेरित […]

जिले के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है अभियान

शेखपुरा : बिहार ग्रामीण बैंक ने मिशन संपर्क की शुरुआत की. जिले के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बैंक खाता खोलने तथा बचत के लिए प्रेरित करने के अलावा कृषि सहित विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के लिए ऋण देने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद कुमार शेखावत के दिशा-निर्देश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरके चौधरी ने बताया कि अभी जिले में कार्यरत ग्रामीण बैंक की 22 शाखाओं द्वारा लगभग 1.97 लाख लोगों को बैंक से जोड़ा गया है. इसमें बचत खाता के साथ-साथ ऋण योजना के भी लाभुक हैं. वित्तीय वर्ष 2016-17 को ग्रामीण बैंक ने मिशन संपर्क के रूप में चयनित किया है.
इस अवधि में ग्रामीण बैंक के ग्राहकों की संख्या को दोगुणा कर लगभग चार लाख करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले की कुल जनसंख्या अभी 6 लाख से कुछ ज्यादा है. संपर्क मिशन के तहत बैंकों के ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा को बढ़ाने, एटीएम का विस्तार आदि भी शामिल है. उन्होंने बताया कि बिहार ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा को पूरी तरह वातानुकूलित कर दिया गया है तथा अन्य शाखाओं में भी सेवा विस्तार जारी है. ग्रामीण बैंक द्वारा जीविका से जुड़ी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को भी बैंक से जोड़ कर स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जा रहा है.
इसके अलावे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन, मुद्रा आदि का लाभ देने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीण बैंक सामाजिक सरोकर से जुड़े हर मामले में अग्रणी भूमिका निभाने को प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें