शेखपुरा : डॉ. एसपी सिंह ने नये सिविल सर्जन के रूप में अपना योगदान दिया. डॉ. विजय कुमार के तबादले के बाद डॉ. एसपी सिंह 58वें सिविल सर्जन के रूप में यहां आये हैं. डॉ. एसपी सिंह से जिला पूरी तरह परिचित है तथा वे भी पूरे जिले को पहचानते हैं. इसके पूर्व डॉ. एसपी सिंह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी रह चुके हैं. उनका तबादला यहां सिविल सर्जन के रूप में मुस्तफापुर के अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी के पद से हुआ है.
बताया गया है कि शनिवार को सिविल सर्जन का प्रभार लेने के बाद यहां चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की वस्तु स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जिले को स्वास्थ्य क्षेत्र में अव्वल बनाने का संकल्प भी लिया. सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है. डॉ. एसपी सिंह के सिविल सर्जन का पदभार लेने के बाद यहां की उनसे ढेर सारी अपेक्षाएं हैं.
सदर अस्पताल की लुंज-पुंज स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत सुरक्षित संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, कुष्ठ उन्मूलन आदि कार्यक्रमों को गति देना उनके सामने चुनौती होगी.