शेखपुरा : जिले में सरकारी तालाबों के अतिक्रमण से लेकर बंदोबस्ती में हुई गड़बड़ियों को लेकर प्रभात खबर में छपी खबर पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी जलकरों की स्थिति पर सभी अंचलाधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी ने सरकारी तालाबों के अतिक्रमण एवं अन्य सवालों को लेकर नियमित कार्रवाई करने की दिशा में ठोस कदम उठाये जाने के लिए सभी अंचलाधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भौतिक सत्यापन के
आधार पर देने को कहा है. जिला मत्स्य पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में कुल 170 सरकारी तालाब हैं, जिनमें 151 बंदोबस्त व 16 तालाब अबंदोबस्त हैं. खास बात यह है कि सभी अबंदोबस्त तालाब बरबीघा के हैं. वहीं, जिले में सबसे बड़े जलकर मटोखर दह की बंदोबस्ती विभागीय निदेशालय ने तो जरूर कराया, लेकिन विभागीय अधिकारी ने किसी भी सूचना से इनकार किया है.