14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मड़ारी की जमीन घेर रही नगर परिषद के विरुद्ध लोगों में आक्रोश

शेखपुरा : शहर के खांडपर मोहल्ले में नगर सरकार भवन निर्माण के वाद पिछले हिस्से में हो रही घेराबंदी के खिलाफ लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने शहर के मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने कहा की नगर परिषद् जिस सरकारी भवन की […]

शेखपुरा : शहर के खांडपर मोहल्ले में नगर सरकार भवन निर्माण के वाद पिछले हिस्से में हो रही घेराबंदी के खिलाफ लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान लोगों ने शहर के मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने कहा की नगर परिषद् जिस सरकारी भवन की घेराबंदी कर रही है वह मड़ारी की जमीन है.यहां पिछले कई दशकों से शव गाड़े जाते रहे हैं.

लेकिन नगर परिषद् के भवन निर्माण के वाद पिछले हिस्से को घेर कर पांच हजार की आबादी के नाले के निकास और रास्ते को भी अवरुद्ध कर रही है. बड़ी तायदाद में जुटे लोगों में सीमा देवी,शान्ति देवी,सुशीला देवी, रेनु देवी ने कहा कि बारिस के मौसम में पहाड़ से भारी मात्रा में पानी और मोरम का बहाव होता है .प्राकृतिक रूप से इस पहाड़ी पानी और मोरम के निकास में घेराबंदी वाले स्थान ही सदियों से एक मात्र विकल्प है .लेकिन दुर्भाग्य है की दर्जनों वार आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों ने एक ना सुनी और सड़क जाम करने की नौबत आ गयी. लोगों ने कहा कि नगर परिषद् मडारी की जिस की जमीन को अवैध तरीके से घेर रही है उससे आबादी ही नहीं वल्कि सरकारी स्कूल,ब्लाक,और एस एफ सी गोदाम समेत कई सरकारी आवास जलमग्न हो जायेंगे .लोगों ने मडारी की अवैध घेराबंदी रोकने,पंद्रह फुट चौड़ा नाले का निर्माण और उसी नाले के ऊपर रास्ता बहाल करने व कब्रिस्तान में जलजमाव से बीमारी की संभावनाओं को देखते हुए पानी निकास की व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर बड़ी तायदाद में लोगों ने बाजार के मुख्य सड़क मार्ग जाम रखा.

इस दौरान राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार चांद,नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारियाें ने स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल पानी निकास की व्यवस्था के लिए जेसीबी मशीन से कच्चा नाले का निकास बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही, स्थानीय पार्षद से योजना का अनुमोदन प्राप्त कर योजना का क्रियान्वयन करने का भरोसा जताया. अधिकारियों के कड़ी मशक्कत के बाद लोग सड़क जाम से हटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें