शेखपुरा : बरात आने में महज कुछ ही दिन शेष बचे थे. परिजन किसी अनहोनी से अनभिज्ञ अपनी लाडली की तिलक लेकर लड़केवाले के यहां गये हुए थे. परंतु वह खुशी की रात युवती के जीवन में अंधेरा घोल दिया. गांव के ही युवक ने उसके दामन को दागदार कर दिया. मामला शेखोपुरसयराय थाने के क्षेमा गांव का है. वहीं, लड़केवालों ने मानवीय स्वभाव को तिलांजलि देते हुए पीड़िता के साथ शादी से इनकार कर दिया.
पीड़िता ने महिला थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है, परंतु पुलिस की शिथिलता के कारण पीड़ित परिवार को मुकदमा नहीं उठाये जाने पर घटना दोहराने की धमकी दी जा रही है. परिजनों के अनुसार, रात करीब नौ बजे युवती शौच से लौट रही थी, तभी गांव के ही ज्वाला राउत का पुत्र गौतम राउत ने उसे घर में खींच कर बंधक बना लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.